Bhagalpur news बच्चों ने ई रिक्शा को किया स्टार्ट, कुचल कर 10 साल के बच्ची की मौत
ई रिक्शा की चपेट में आने से गोड्डा जिला स्थित मेहरामा थाना क्षेत्र के गंगाधर दास की बेटी अनु प्रिया की मौत हो गयी.
By JITENDRA TOMAR | May 15, 2025 12:39 AM
सन्हौला सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव में बुधवार की सुबह ई रिक्शा की चपेट में आने से झारखंड के गोड्डा जिला स्थित मेहरामा थाना क्षेत्र के गंगाधर दास की बेटी अनु प्रिया की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि अनु प्रिया अपनी नानी घर बेलडीहा निवासी निरंजन दास के यहां कुछ दिनों के लिए आयी थी. बुधवार की सुबह अन्य बच्ची के साथ सड़क किनारे खेल रही थी. पंचायत द्वारा कचरा उठाने के लिए तैनात एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा कर चालक गांव से कचरा एकत्रित कर उसमें डाल रहा था. संयोग वस ई रिक्शा की चाबी गाड़ी में ही लगी थी. खेलते-खेलते कुछ बच्ची उत्सुकतावश ई-रिक्शा पर चालक के सीट पर बैठ खेलने लगे. इसी दौरान बच्ची से ही ई रिक्शा का एक्सीलेरेटर घूम गया.
अचानक आगे बढ़ी ई रिक्शा के नीचे दबी बच्ची
अगलगी में झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
नौ मई को बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर दो सहोरी गांव में अगलगी की घटना हुई थी. आग बुझाने के प्रयास में गांव के ही 70 वर्षीय कपिलदेव मंडल झुलस गये थे. जिसे तुरंत मड़वा पश्चिम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सह समाजसेवी गोपाल चौधरी के द्वारा एंबुलेंस से बिहपुर सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन परिवार वालों के द्वारा पैसे के अभाव में पटना ले जाने के बजाय उसे घर लेकर आ गये. यहां मंगलवार की रात उनका निधन हो गया. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजन रुपेश यादव के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि उक्त अगलगी में करीब एक दर्जन घर समेत लाखाें की संपत्ति जल कर खाक हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .