भागलपुर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहरों से रुबरु होने और ऐसे स्थलों के बारे में जानने के लिए स्कूली बच्चों को हर साल ले जाया जाता है. यह बच्चों के लिए उत्साह और रोमांच से भरा टूर होता है. इस बार भी शिक्षा विभाग ने ऐसे बच्चों को परिभ्रमण कराने का निर्णय लिया है, जो पिछले पांच वर्षों से कहीं एजुकेशनल टूर पर नहीं गये हैं. शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत जिले के 80 हाई स्कूलों के बच्चों को प्रथम फेज में एजुकेशनल टूर करायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 16 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया है. इस हिसाब से प्रत्येक चयनित विद्यालय को 20 हजार रुपये खर्च करने के लिए दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें