भागलपुर में चाऊमीन कारोबारी का शव फंदे से लटका मिला, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र में स्थित मंदरोजा गांव में एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी मचाई है. 32 वर्षीय चाऊमीन होलसेल कारोबारी मनोज कुमार सिंह का शव, फांसी के फंदे से लटका पाया गया.

By Anshuman Parashar | March 20, 2025 2:43 PM
an image

Bihar News: भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित मंदरोजा गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना घटी. चाऊमीन और सॉस के होलसेल कारोबारी 32 वर्षीय मनोज कुमार सिंह ने आत्महत्या कर ली. मनोज का शव उनके घर के निचले तल पर स्थित गोदाम के कमरे में सीलिंग फैन से लटका हुआ पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही ततारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है, हालांकि इस घटना ने हत्या की आशंका को भी जन्म दे दिया है.

घरवालों के लिए चौंकाने वाली घटना

मृतक मनोज कुमार सिंह अविवाहित था और अपने परिवार से अलग घर के निचले तल पर गोदाम में बने कमरे में रहता था. परिवार के सदस्य बताते हैं कि मनोज ने गुरुवार सुबह पूजा की थी जैसे कि वह हमेशा करता था. उसने हड़बड़िया काली मंदिर में पूजा की और प्रसाद लिया. घर लौटने के बाद, उसने घरवालों को भी प्रसाद दिया और खुद भी खाया. बाद में वह घर के पास से कुछ सब्जी खरीदने के बाद घर लौटा. लगभग 10 बजे उसकी बहन उसके पास आई और उसने मनोज को चाय पिलाई.

जब करीब 11 बजे घर के एक सदस्य ने मनोज के कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो परिवार वालों ने घबराकर घर के पिछले रास्ते से कमरे में प्रवेश किया. वहां उन्हें मनोज का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

पुलिस और FSL टीम द्वारा शुरू की गई जांच

ततारपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और FSL टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया. टीम ने जांच के लिए कई सैंपल लिए और फांसी के फंदे की भी जांच की. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. मनोज के परिवार के सदस्य इस आत्महत्या से चौंक गए हैं, क्योंकि वे दावा करते हैं कि मनोज किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी से ग्रस्त नहीं था और उसका आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं था.

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है

मनोज के परिवार और दोस्तों का कहना है कि वह हमेशा खुशमिजाज रहता था और आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं थी. हालांकि पुलिस इसे हत्या के दृष्टिकोण से भी देख रही है क्योंकि मनोज के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था और उसे एक सुनियोजित तरीके से फांसी पर लटकाया गया था. फिलहाल, पुलिस ने मामले की पूरी गहनता से जांच शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस घटना के असली कारणों का खुलासा होगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

मनोज की आत्महत्या की खबर ने पूरे मंदरोजा गांव में हड़कंप मचा दिया है. गांववाले इस घटना से हैरान हैं, क्योंकि मनोज किसी प्रकार की मानसिक परेशानी से जूझता हुआ नहीं दिख रहा था. यह घटना गांव के अन्य लोगों के लिए भी एक बड़ा सवाल बन गई है कि आखिर क्या कारण था जो एक खुशमिजाज व्यक्ति को इस तरह का खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version