बाबा की इस नगरी को मिलेगी मरीन ड्राइव जैसी सिक्स लेन रोड, मंत्री नितिन नवीन की बड़ी घोषणा
Bihar Six Lane Road: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज पहुंचे. यहां उन्होंने श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने बाबा की इस नगरी को मरीन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन सड़क मिलने की बड़ी घोषणा की है.
By Rani | July 6, 2025 1:28 PM
Bihar Six Lane Road: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियां जोरों पर है. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज पहुंचे. यहां उन्होंने श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने बाबा की इस नगरी को मरीन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन सड़क मिलने की बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अजगैबीनाथ धाम में छह लेन की भव्य सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के बनने पर यहां की यातायात व्यवस्था बेहतर और सुगम हो जाएगी.
कांवरियों को मिलेगी हर सुविधा
साथ ही उन्होंने कांवड़ियों को हर सुविधा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया. मंत्री नितिन नवीन ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की और श्रावणी मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण भी किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
मंत्री के इस दौरे के वक्त सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम किए जाने की मांग उठी. इस पर मंत्री ने अपनी सहमति जताई और कहा कि यह तो होना ही चाहिए. राज्य सरकार का प्रयास है कि यह श्रावणी मेला न सिर्फ सुविधाजनक हो, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए यह यादगार भी बने. मंत्री ने यह भी कहा कि पथ निर्माण विभाग सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए तत्परता से जुटा हुआ है. श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए बेहतर सड़क, जलापूर्ति, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .