– नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने एक स्वर में सफाई एजेंसी का किया विरोध- मेयर डॉ बसुंधरालाल ने किया प्रस्ताव पारित
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सिल्क सिटी की सफाई व्यवस्था गड़बड़ है. जिम्मेदार सफाई एजेंसी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अब पानी सिर के ऊपर हो गया है. सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर जनप्रतिनिधि व नगर निगम प्रशासन को कोप का भाजन होना पड़ता है. ऐसे में 24 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों एजेंसी को हटाने के साथ ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. उक्त प्रस्ताव सभी पार्षदों के एक स्वर में विरोध के बाद मेयर डॉ बसुंधरालाल ने पारित किया. बुधवार को नगर निगम सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक के दौरान उक्त प्रकरण सामने आयी. बैठक की अध्यक्षता मेयर डॉ बसुंधरालाल ने की. संचालन नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने किया. इस दौरान डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन समेत सभी शाखा के प्रभारी उपस्थित थे.
पहलगाम हमले के शहीद देशवासियों को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर की पहल पर पहलगाम हमले में शहीद देशवासियों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद सफाई व्यवस्था मामले पर अपनी-अपनी बात रखने को लेकर वार्ड 30 के पार्षद अभिषेक मिश्रा व वार्ड 14 के पार्षद अनिल पासवान के बीच तनातनी हो गयी. हालांकि सभी पार्षदों ने मामले को संभाला और एक स्वर में सफाई व्यवस्था की बदहाली की बात कही. वार्ड 20 के पार्षद नंदिकेश शांडिल्य व वार्ड 24 की पार्षद ने सफाई कार्य को रोक दिया. इसकी भी चर्चा बैठक में हुई. कहा कि जबतक बेहतर व्यवस्था नहीं होगी, तब तक जैसे-तैसे सफाई जरूरी नहीं.15 दिनों के अंदर भामा शाह, ढेबर गेट व कर्ण द्वार का बने डीपीआर : नगर आयुक्त
कुप्पाघाट रोड में नाला निर्माण में लेट-लतीफी, बिना ढक्कन के नाला में गिरने से हो चुकी है मौतवार्ड 27 के पार्षद निकेश कुमार ने कुप्पाघाट रोड में नाला निर्माण में लेट-लतीफी पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि एक साल से नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, जबकि एक साल के अंदर काम पूरा हो जाना चाहिए था. वहीं आगे कहा कि पांच दिन पहले ही नाला का ढक्कन नहीं होने से एक व्यक्ति की नाला में गिर कर मौत हो गयी. ऐसे में ढक्कन की समस्या का समाधान हो.
200 साल पुराने कुआं व सामुदायिक भवन का हो जीर्णोद्धार
सुशील मोदी के नाम से हो मारवाड़ी पाठशाला के सामने का सामुदायिक भवन
वार्ड 20 के पार्षद नंदिकेश शांडिल्य ने कहा कि एक साल पहले मारवाड़ी पाठशाला के सामने कुछ लोगों का अतिक्रमण सामुदायिक भवन से हटाया गया था. यह उनके प्रयास से हुआ था, लेकिन अब नगर निगम ने खुद अतिक्रमण कर लिया. यह सामुदायिक भवन आमलोगों के लिए है. इसस भवन का नाम पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के नाम से हो. दरअसल इस भवन का निर्माण जनहित में उन्होंने ही कराया था.मुख्य बाजार के 90 प्रतिशत हिस्सों में पाइपलाइन नहीं
वार्ड 23 में पार्षद कक्ष का हो निर्माण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश