bhagalpur politics.जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी ने सुलतानगंज विस सीट पर ठोकी दावेदारी

जदयू ने सुलतानगंज विस पर ठोकी दावेदारी.

By KALI KINKER MISHRA | July 18, 2025 11:20 PM
an image

-जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सुल्तानगंज सीट पर ठोकी दावेदारी भागलपुर के जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबाेधित करते हुए कहा कि सुलतानगंज से संभावित प्रत्याशी हैं. वर्तमान विधायक डॉ ललित नारायण मंडल पार्टी से ही है, जो कि बड़े भाई हैं. 1990 से नीतीश कुमार के साथ पार्टी का सिपाही रहा हूं. कार्यकर्ता के नाते पार्टी से निवेदन है कि उन्हें मौका मिले. इस बार पूरे बिहार में पार्टी 2010 का रिकॉर्ड तोड़ेगी और अधिक से अधिक सीट जीत कर सत्ता में फिर काबिज होगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट बिजली निःशुल्क कर दिया. इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. नीतीश कुमार ने 2016 में ही वादा किया था कि यदि बिहार के सभी घरों में बिजली नहीं उपलब्ध करा दूंगा, तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. वहीं जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर एवं मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविश रवि ने कहा कि अगले तीन साल में बिहार को 10 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी जनरेट करना है. यह सिर्फ मुफ्त बिजली आपूर्ति की योजना नहीं है. यह वैकल्पिक ऊर्जा को भी स्थापित करने की योजना है. इससे स्थानीय विकास, रोजगार सृजन, और इको फ्रेंडली फ्यूचर की ओर बढ़ता ठोस कदम साबित होगा. इस मौके पर नाथनगर विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल, प्रखंड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ शंकर प्रसाद भानु भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version