bhagalpur news. टीएमबीयू परिसर में बाढ़ पीड़ितों व विवि अधिकारी के बीच झड़प, ताला तोड़ कर किया प्रवेश

टीएमबीयू परिसर में बाढ़ विस्थापितों व विवि के प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह के बीच गेट का ताला तोड़ने को लेकर झड़प हो गयी.

By ATUL KUMAR | August 6, 2025 1:48 AM
an image

टीएमबीयू परिसर में बाढ़ विस्थापितों व विवि के प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह के बीच गेट का ताला तोड़ने को लेकर झड़प हो गयी. इसके बाद ताला तोड़ बाढ़ पीड़ित विवि परिसर में प्रवेश कर गये. इसके बाद फिर प्रॉक्टर विवि के निजी गार्ड के साथ गेट में फिर से ताला लगाने पहुंची, लेकिन दियारा क्षेत्र से आये ग्रामीणों ने प्रॉक्टर को मौके से खदेड़ दिया. प्रॉक्टर बिना ताला लगाये लौट गयीं. हालांकि, उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. इसके बाद विवि प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है. मंगलवार को विश्वविद्यालय का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलमग्न हो गया है. पीजी महिला हॉस्टल के पीछे भी पानी फैलने लगा है. दरअसल, विवि प्रशासन ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सीनेट हॉल के नजदीक निर्मित गेट पर ताला करीब 20 दिनों से लगा रखा था, ताकि बाहरी लोगों का विवि में आवाजाही नहीं हो. इसी बीच गंगा में जलस्तर खतरा के निशान से ऊपर आ गया है. ऐसे में दियारा क्षेत्र के बैरिया पंचायत के दिलदारपुर, बिंद टोली और शंकरपुर पंचायत के दारापुर सहित अन्य गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके बाद लोग शरण लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीएमबीयू परिसर के पीछे हिस्से में पहुंचे, लेकिन गेट में ताला रहने के कारण टिल्हाकोठी नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में ग्रामीणों ने गेट में लगा ताला तोड़ दिया. बड़ी संख्या में पुरुष, महिला, बच्चे सहित सामान लेकर टिल्हाकोठी पहुंचे और यहां झोपड़ी बनाने का काम शुरू किया.

दस हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

बैरिया पंचायत के वासुदेव बिंद, पूनम महतो, हरदेव महतो आदि ने बताया कि दियारा क्षेत्र में गंगा का पानी घुस गया है. घर के अंदर कमर तक पानी है. सभी पंचायत सहित अन्य गांव मिलाकर दस हजार से अधिक लोग प्रभावित है. ऐसे में वे लोग शरण लेने आये हैं. विवि परिसर के टिल्हाकोठी के खाली जमीन पर वर्षों से रहते आये है, लेकिन विवि प्रशासन द्वारा गेट पर ताला लगाकर प्रवेश से रोका जा रहा था. आखिरकार दियारा के लोग कहां जायेंगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला तोड़ दिया.

प्रॉक्टर ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

टीएमबीयू में बाढ़ पीड़ितों के प्रवेश को रोकने व उनके आवासन की दूसरी जगह व्यवस्था करने को लेकर प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह ने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी को पत्र लिखा है. प्रॉक्टर ने पत्र में कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ पीड़ित अपने पशु व सामानों के साथ विवि परिसर में प्रवेश कर डेरा डाल रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में बाधा हो रही है. कार्यक्रम के महत्व देखते हुए बाढ़ पीड़ितों को हटाने का अनुरोध विवि प्रशासन ने किया है. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version