bhagalpur news. आठवीं कक्षा की छात्रा की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बाइपास थाना क्षेत्र के डाटबाट चौक पर शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में आठवीं कक्षा की छात्रा करिश्मा कुमारी की मौत हो गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 31, 2025 8:54 PM
an image

बाइपास थाना क्षेत्र के डाटबाट चौक पर शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में आठवीं कक्षा की छात्रा करिश्मा कुमारी की मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक अमरपुर रोड को जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर आगजनी भी की गयी. जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय करिश्मा कुमारी (पिता प्रभास यादव, निवासी सरदारपुर, थाना मसूदनपुर) सुबह पांच बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए पैदल जा रही थी. इसी दौरान शहर की ओर जा रहे एक मालवाहक ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में करिश्मा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद ऑटो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया जबकि वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. वाहन पर जनवितरण प्रणाली का चावल लोड था. घटना के बाद ग्रामीणों ने करिश्मा का शव सड़क पर रख कर आक्रोश जताया और ढाई से तीन घंटे तक अमरपुर रोड को जाम कर दिया. टायर जला कर सड़क पर आगजनी की गयी. सूचना पाकर बाइपास थाना सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाया व बातचीत की. मौके पर पहुंचे जगदीशपुर के अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि करिश्मा के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और स्थिति सामान्य हुई. करिश्मा मधुसूदनपुर मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी. उसके पिता प्रभास यादव मजदूरी करते हैं और माता रेखा देवी गृहिणी हैं. दो छोटा भाई आयुष कुमार और अंश राज है. इस घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये. साथ ही सड़क पर वाहनों की अनियमित गति और लापरवाही पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जायें. मामले की प्राथमिकी बाइपास थाने में दर्ज की गयी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फरार चालक की तलाश जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version