bhagalpur news. मोहर्रम अखाड़ा जुलूस रूट पर सफाई, रोशनी, पानी व सुरक्षा की मांग

भागलपुर में मोहर्रम कमेटी की बैठक हुई.

By KALI KINKER MISHRA | June 29, 2025 10:40 PM
an image

– सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने सर्वसम्मति से महबूब आलम को बनाया कार्यकारी संयोजक मोहर्रम की तैयारी को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की रविवार को सराय किलाघाट में बैठक हुई. सर्वसम्मति से कमेटी का कार्यकारी संयोजक महबूब आलम को बनाया गया है. मोहर्रम के पहलाम से पहले नगर निगम द्वारा मुर्तुजा अली दरगाह सराय एवं हजरत लाल शाह रहमतुल्लाह, शाहजंगी मेला मैदान, सभी अखाड़ा रूट एवं सभी इमामबाड़ा की साफ सफाई करने की मांग की है. साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव, जल आपूर्ति एवं लाइटिंग की व्यवस्था समुचित किये जाने की भी मांग की गयी. कमेटी के सदस्यों ने अनुमंडल स्तर पर हर साल की तरह सभी स्थानों पर लाइटिंग की मांग की है. मुस्लिम स्कूल मोड़ के पास पूरब और पश्चिम की तरफ बेरिकेडिंग करने की भी मांग की है. अखाड़ा जुलूस को देखते हुए गुड़हट्टा चौक से पंखा टोली चौक तक एवं पंसाला चौक से रेलवे समपार तक सड़क की मरम्मत एवं बिजली तार को ऊंचा करने के लिए कहा गया है. मुहर्रम की सातवीं तारीख से विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती करने की मांग की गयी. कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली ने कहा कि मुहल्ले के खलीफा अखाड़ा जुलूस को लेकर होने वाली परेशानी को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के बीच संवाद एवं समस्या को लिखित रूप में अवगत करायें. उन्होंने कहा कि कार्यकारी संयोजक वर्दी खान के साथ एक और कार्यकारी संयोजक महबूब आलम का नाम प्रस्तावित किया गया है. कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य ने समर्थन किया है. मौके पर डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन,पार्षद अनिल पासवान अशोक, राज कुमार, तकी अहमद जावेद प्रो एजाज अली रोज, भोला खान, जुम्मन अंसारी, करीम अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, मिंटू कलाकार, आसिफ, मेराजुल, एनी खान, मो रिंकू, भगवान यादव, मो काबुल, जयाउल हक आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version