पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पार्टी मेरी मां है और पार्टी के हर निर्देश का पालन करेंगे. केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार हैं. बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं. बिहार में एनडीए की सरकार बनायेंगे. भागलपुर विधानसभा में सनातन का झंडा लहरायेगा. भागलपुर में भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी. सनातन का विरोध करने वालों का बिहार में सफाया होगा. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव की राजनीति में आने वाला ही नहीं हूं, कूलदेवी भी चुनाव लड़ने का आदेश नहीं देगी. आप चुनाव नहीं लड़ेंगे तो इस परंपरा को आप के परिवार में कौन निभायेगा के प्रश्व का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में खासकर भागलपुर में हमारे बहुत सारे कार्यकर्ता हैं जो उम्मीदवार बन सकते हैं.
-पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तिलकामांझी चौक के बगल स्थित क्लीवलैंड स्मारक को 10 दिनों में हटाया जाये, नहीं तो होगा आंदोलन
संबंधित खबर
और खबरें