एनसीसी चार बिहार बटालियन भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित कैंप का समापन सोमवार को हो गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी. संचालन चार बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल के नेतृत्व में किया गया. थल सैनिक कैंप में भाग लेने के लिए बिहार एंड झारखंड डायरेक्टरेट के ऑब्सटेकल्स व मैप रीडिंग में भाग लेने वाले कैडेट्स का चयन भी किया गया. प्रक्रिया में मुख्य चयनकर्ता चार बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल मौजूद थे. सीएटीसी-वी कैंप के समापन से पहले चार बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, थ्रो बॉल में जीतने वाले प्रतिभागी को मेडल से सम्मानित किया. मौके पर सूबेदार मेजर शीतल सिंह, एएनओ डॉ देवाशीष, एसओ मो शहजाद अंजुम, नायब सूबेदार सुखदेव, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें