जिले में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. दिनभर आसमान में काले घने बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रहा. 11.2 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीते 24 घंटे में 7.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून की सक्रियता के कारण 21-25 जून के दौरान भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाये रहेंगे. एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-90 प्रतिशत व दोपहर में 35-40 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 15-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. धान की नर्सरी से खर-पतवार निकालें
संबंधित खबर
और खबरें