bhagalpur news. 25 जून तक छाये रहेंगे बादल, मध्यम से भारी बारिश की संभावना

जिले में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. दिनभर आसमान में काले घने बादल छाये रहे.

By ATUL KUMAR | June 21, 2025 1:28 AM
feature

जिले में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. दिनभर आसमान में काले घने बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रहा. 11.2 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीते 24 घंटे में 7.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून की सक्रियता के कारण 21-25 जून के दौरान भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाये रहेंगे. एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-90 प्रतिशत व दोपहर में 35-40 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 15-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. धान की नर्सरी से खर-पतवार निकालें

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार पूर्वानुमानित की अवधि में वर्षा की अच्छी संभावना को देखते हुए किसान खेतों में मेड़ों को मजबूत बनाने का कार्य करें. धान की नर्सरी या बीजस्थली में जो बिचड़े 10 से 15 दिनों के हो गये हो, इनसे खर-पतवार निकालें. वहीं प्रति एक हजार वर्ग मीटर बीज स्थली के लिए पांच किलो अमोनियम सल्फेट अथवा दो किलो यूरिया का उपरिवेशन करें. वर्षा जल का उपयोग कर रोपनी के कार्य में प्राथमिकता दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version