किसानों को अपराध और अपराधियों से मुक्ति मिलने की आस, सीएम नीतीश ने दिया आश्वासन

गुवारीडीह बहियार और आसपास की करीब 200 एकड़ उपजाऊ जमीन पर अपराधियों का कब्जा होने की ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने भागलपुर के डीआइजी और नवगछिया एसपी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की अब खैर नहीं है. अपराधियों से किसानों के खेतों को सुरक्षित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2020 4:46 AM
an image

गुवारीडीह बहियार और आसपास की करीब 200 एकड़ उपजाऊ जमीन पर अपराधियों का कब्जा होने की ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने भागलपुर के डीआइजी और नवगछिया एसपी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की अब खैर नहीं है. अपराधियों से किसानों के खेतों को सुरक्षित किया जायेगा.

सीएम के इस आश्वासन से किसानों को आस जगी है कि आने वाले दिनों में वे अपने खेतों पर जा सकेंगे और वहां से फसल भी ला सकेंगे. किसानों ने कहा कि कोसी के उस पार खेती करने के एवज में अपराधियों दो हजार रुपये प्रति बीघा की दर से रंगदारी देनी पड़ती है. कोसी पार पशुपालकों पर भी अपराधी अत्याचार कर रहे हैं.

एक मवेशी को कोल ढाब या कोसी नदी में पानी पिलाने के लिए भी अपराधियों को सालाना 1000 रुपये रंगदारी के रूप में देने पड़ते हैं. अपराधियों के डर से अधिकतर किसान अपने खेतों पर नहीं जा पाते हैं. कई किसान मजदूरी करने को विवश हैं या दिल्ली-पंजाब जाकर मजदूरी कर रहे हैं.

Also Read: बिहार के सभी अदालतों में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई, सरकार ने नियमावली बनाकर जारी किया गजट

Posted By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version