Bhagalpur news तीन बड़ी योजनाओं पर काम शुरू करने का सीएम ने दिया आदेश
सुलतानगंज शहर को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं का सौगात मिलने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने रविवार को विधायक आवास पर जश्न मनाया.
By JITENDRA TOMAR | June 9, 2025 1:14 AM
सुलतानगंज शहर को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं का सौगात मिलने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने रविवार को विधायक आवास पर जश्न मनाया. तीनों योजनाओं को शुरू कराने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रो ललित नारायण मंडल को मिठाई खिला कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने बताया कि सुलतानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी पर पुल बन रहा पुल है. पुल का कुछ हिस्सा गिरने के बाद निर्माण का काम बंद पड़ा था. सुलतानगंज-अगुवानी पुल सुलतानगंज को सीधा नेपाल से जोड़ता है. सावन में करोड़ों कांवरिया देश विदेश से सुलतानगंज आते हैं. पुल का निर्माण कार्य बंद है. मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर संज्ञान लेते हुए पुल के बंद पड़े काम को शुरू करने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुलतानगंज को तीन बड़ी योजनाओं का सौगात दिया है. गंगा रिवरफ्रंट की स्वीकृति सुलतानगंज के वरदान साबित होगा. सिंचाई के लिए गंगा का पानी लिफ्ट कर हनुमना डैम में स्टोर कर बडुआ नदी के रास्ते सिंचाई के लिए भेजा जायेगा. सुलतानगंज का चहुंमुखी विकास के लिए सरकार तत्पर है.
स्वच्छता प्रवेक्षक ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के विकास पर जोर
नवगछिया प्रखंड के आश्रम टोला कदवा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि सुरेश भगत ने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना परिवार और समाज की प्रगति असंभव है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महिलाएं हर क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं, यह गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी एक नयी दिशा का संकेत है. उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधानसभा की महिलाएं और आगे बढ़ सकती थीं, लेकिन क्षेत्रीय विधायक की उदासीन रवैये से उनके विकास में बाधा उत्पन्न हुई है. उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2025 में गोपालपुर विधानसभा के लिए नया इतिहास लिखा जायेगा. कार्यक्रम में पार्टी के प्रधान महासचिव मिथिलेश क्रांति, कंचन देवी, रुक्मिणि देवी, नित्यानंद राय, सुमन देवी सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित थी. वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने अपने विचार साझा किये और समाज में अपनी भूमिका को और मजबूत करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .