सन्हौला सीओ व स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को दो निजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जांच टीम सन्हौला के रिमझिम हॉस्पिटल और लाइफ केयर हॉस्पिटल की जांच करने पहुंची, तो अगल बगल के मेडिकल प्रैक्टिस करने वालों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. कहलगांव अनुमंडल लोक शिकायत के आलोक में सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय और सन्हौला अस्पताल के डाॅक्टर नजरुल हसन ने दोनों निजी हॉस्पिटल में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. जांच टीम ने बताया कि रिमझिम हॉस्पिटल में सुविधाओं का अभाव है. सरकारी निर्देश पर भी हॉस्पिटल में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हॉस्पिटल में कई जगहों पर गंदगी मिली.कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है. रिमझिम बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है. पूर्व का रजिस्ट्रेशन समाप्त हुए कई माह बीत गया है. हॉस्पिटल में भर्ती दो मरीजों ने जांच टीम के समक्ष स्वीकार किया कि सरकारी अस्पताल के दो आशा ने उसे रिमझिम में इलाज के लिए लाया है. बिना डाक्टर के रिमझिम में ऑपरेशन और इलाज होता है. एनेथेसिया की कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिमझिम हॉस्पिटल पर विभागीय स्तर से कई गंभीर आरोप लग चुका है व कई बार जांच भी हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें