bhagalpur news. बाढ़ वाले इलाके में गणना प्रपत्र का जल्द करें संग्रहण, बीएलओ को प्रदान करें नेतृत्व

भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के उपनिर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र में बीएलओ को नेतृत्व प्रदान करें.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 7, 2025 10:44 PM
an image

भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के उपनिर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र में बीएलओ को नेतृत्व प्रदान करें. बाढ़ वाले इलाके में गणना प्रपत्र जल्द संग्रहण कर लिया जाये और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मल्टीपल लॉगिंग को समझें. इससे अपने बीएलओ व कर्मियों को अवगत कराएं और अपलोडिंग कार्य में तेजी लाएं. अभी 15 दिन शेष हैं, जबकि सोमवार शाम तक तीन करोड़ गणना प्रपत्र संग्रहित किये जा चुके हैं. आयोग बिहार में चल रहे कार्य से पूर्णतया संतुष्ट है. यह बहुत बड़ा अभियान है और एक चुनौती भी. इसे ससमय पूरा करना हमारा लक्ष्य है. भागलपुर व बांका जिले के सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किये जा रहे कार्य पर उपनिर्वाचन आयुक्त ने संतुष्टि जतायी. उन्होंने दोनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सभी 12 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने सोमवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत किये जा रहे गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण व अपलोड करने की कार्रवाई की समीक्षा की. भागलपुर जिला में किये जा रहे कार्य के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा पीपीटी के माध्यम से विधानसभा वार कार्य से उपनिर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया गया. गोपालपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि उनके यहां 265 बीएलओ हैं. 2,19,250 गणना प्रपत्र वितरण किये गये हैं. अभी तक 45,000 फॉर्म अपलोड कर लिया गया है. बिहपुर, सुलतानगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर व नाथनगर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बारी-बारी से अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किये गये कार्य व इसीआइ के पोर्टल पर अपलोड करने की स्थिति से अवगत कराया. बांका जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ल व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे. अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया व बेलहर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र की अपडेट स्थिति से अवगत कराया. उप निर्वाचन आयुक्त का अभिनंदन जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने पौधा व रेशमी अंगवस्त्र भेंट कर किया. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version