tmbu. कॉलेज सप्ताह में एनएसएस का बकाया राशि जमा करे, नहीं तो प्राचार्य का रुक सकता है वेतन

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय.

By KALI KINKER MISHRA | May 19, 2025 10:24 PM
an image

– कुलपति ने एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक में दिये निर्देश

वरीय संवाददाता, भागलपुर

उधर, विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि कुलपति के निर्देश के बाद पत्र भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि इससे पहले एनएसएस मुख्यालय से भी बार-बार पत्र भेजकर कॉलेजों से हिसाब मांगा गया था. लेकिन कुछ ही कॉलेजों ने हिसाब दिया. अधिकतर कॉलेजों ने एनएसएस मद का हिसाब विवि को उपलब्ध नहीं कराया.

कॉलेजों ने 2016 से 2022 तक का नहीं भेजी है राशि –

———————

डॉ राहुल कुमार ने बताया कि नये सत्र से सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत पीजी विभागों में एनएसएस इकाई का गठन किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पीजी स्तर पर यूनिट गठन होने से छात्र-छात्राओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ा जायेगा. एनएसएस के तहत होने वाले कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी. इससे उन छात्र-छात्राओं का चरित्र निर्माण होगा. समाज के लिए बढ़िया नागरिक बन सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version