– कुलपति ने एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक में दिये निर्देश
वरीय संवाददाता, भागलपुर
उधर, विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि कुलपति के निर्देश के बाद पत्र भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि इससे पहले एनएसएस मुख्यालय से भी बार-बार पत्र भेजकर कॉलेजों से हिसाब मांगा गया था. लेकिन कुछ ही कॉलेजों ने हिसाब दिया. अधिकतर कॉलेजों ने एनएसएस मद का हिसाब विवि को उपलब्ध नहीं कराया.
कॉलेजों ने 2016 से 2022 तक का नहीं भेजी है राशि –
———————
डॉ राहुल कुमार ने बताया कि नये सत्र से सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत पीजी विभागों में एनएसएस इकाई का गठन किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पीजी स्तर पर यूनिट गठन होने से छात्र-छात्राओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ा जायेगा. एनएसएस के तहत होने वाले कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी. इससे उन छात्र-छात्राओं का चरित्र निर्माण होगा. समाज के लिए बढ़िया नागरिक बन सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश