बैठक में खंजरपुर अखाड़ा जुलूस के खलीफा रहे मौजूद व हसनाबाद अखाड़ा जुलूस का प्रतिनिधि नहीं पहुंचामुहर्रम के पहलाम करने शाहजंगी जा रहे खंरजपुर व हसनाबाद अखाड़ा जुलूस के बीच हुई भिंड़त को लेकर रविवार को मुर्तजा अली दरगाह सराय किलाघाट में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की आपात बैठक हुई. कमेटी के सभी सदस्यों ने घटना की तीव्र भर्त्सना की. साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में खंजरपुर अखाड़ा जुलूस के खलीफा मोहम्मद जावेद अंसारी समेत करीब सात लोग उपस्थित हुए. जबकि दूसरे पक्ष हसनाबाद अखाड़ा जुलूस की तरफ से कोई भी बैठक में शामिल नहीं हुआ. कमेटी ने सर्वसम्मति से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए 11 लोगों की जांच कमेटी व दो पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें