Bhagalpur news हर हाल में समय पर कटाव निरोधी कार्य करें पूरा : मुख्य अभियंता

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर 64 करोड़ रुपये से चार अलग-अलग ठेकेदारों से अलग-अलग जगहों पर जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव निरोधी कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है

By JITENDRA TOMAR | April 29, 2025 11:53 PM
feature

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या छह एन से नौ तक 64 करोड़ रुपये से चार अलग-अलग ठेकेदारों से अलग-अलग जगहों पर जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव निरोधी कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है. मंगलवार की दोपहर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनवर जमील ने अधीक्षण अभियंता ई संजीव शैलेश व नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार के साथ कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. कट प्वाइंट पर कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य की प्रगति काफी धीमी देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए 15 दिनों में दिन-रात काम कर मिट्टी भराई के साथ-साथ सीट पाइलिंग व बोल्डर क्रेटिंग कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने हाइवा की संख्या बढ़ाने व सीट पाइलिंग के लिए तत्काल दो मशीन के साथ तत्काल सामग्री भंडारण करने को कहा. कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ अन्य विधि संवत कार्रवाई हो सकती है. ग्रामीणों ने कार्य की धीमी प्रगति व बिना जीटी फिल्टर बिछाये बोल्डर करने की जानकारी दी. बिना स्पर पर मिट्टी भराई बोल्डर क्रेटिंग कराने का ग्रामीणों ने विरोध किया. उन्होंने त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version