bhagalpur news. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा की व्यवस्था पूरी करें : कमिश्नर

जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रविवार यानी 20 जुलाई से इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी जारी रही.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 15, 2025 9:25 PM
an image

जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रविवार यानी 20 जुलाई से इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी जारी रही. तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के साथ बैठक की. कमिश्नर ने कहा कि 20 जुलाई से हर हाल में इंडोर वार्ड में मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू करें. अगर कुछ समस्या भी आती है तो उसका समाधान धीरे-धीरे किया जायेगा. अधीक्षक ने कमिश्नर को बताया कि मायागंज अस्पताल से सुपर स्पेशियलिटी को 28 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर व 14 स्टाफ नर्स दिये गये हैं. 42 पुरुष नर्सिंग छात्र की ड्यूटी लगायी जायेगी. इंडोर में भर्ती मरीजों के भोजन की जिम्मेदारी जीविका समूह को दी गयी. वहीं सफाई व लाउंड्री सेवा का काम लगभग तय है. कार्य जल्द आवंटित किया जायेगा. कमिश्नर को विशेषज्ञ चिकित्सकों, टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स का अपडेट दिया गया. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, यूरो सर्जरी व नेफ्रोलॉजी में विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. कमिश्नर ने कहा कि इंडोर सेवा के लिए हर तरह की व्यवस्था को तत्काल पूरा करें. भर्ती मरीजों के इलाज में किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.

बारिश के कारण ओपीडी में कम संख्या में पहुंचे मरीज

जिले में मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर तक हुई बारिश के कारण जरूरी कामकाज के लिए घरों से कम संख्या में लोग निकले. इसका असर मायागंज व सदर अस्पताल में भी दिखा. सोमवार की तुलना में दोनों अस्पतालों में कम मरीज आये. सोमवार को जहां मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने करीब दो हजार लोग आये थे. वहीं मंगलवार को 1343 मरीज इलाज कराने आये. मरीज कम रहने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची काटने का काम एक बजे से पहले पूरा हो गया. वहीं डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, पैथोलाॅजी, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर के बाहर मरीजों को परेशानी नहीं हुई. हालांकि अस्पताल के मेन गेट पर ऑटो व ई रिक्शा से उतरने के बाद लोग भीगते हुए ओपीडी भवन की ओर भागते हुए देखे गये. ओपीडी के हेल्थ मैनेजर सौरव कुमार ने बताया कि मंगलवार को शहरी क्षेत्र के मरीज आये. प्रखंडों व आसपास के जिलों से मरीज कम संख्या में आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version