विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर सुलतानगंज नगर परिषद सभागार में सोमवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, स्थानीय निकाय प्रमुखों और नागरिकों ने सहभागिता की. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांवर यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारी को तीन दिनों में हर हाल में पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यों में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
यातायात व्यवस्था होगी सख्त और सुव्यवस्थित
मेला को लेकर जनता से भी लिये गये सुझाव
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी श्रावणी मेला को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिये गये. डीएम ने कहा कि हर सुझाव पर संज्ञान लिया जाएगा और श्रावणी मेला को आस्था और सुविधा का आदर्श केंद्र बनाने का प्रयास किया जायेगा. स्वच्छता को लेकर डीएम ने कहा कि नगर परिषद नियमित रूप से साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कचरे का उठाव, घाटों की सफाई, बैरिकेडिंग जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें.
स्वास्थ्य, पंडा पंजीकरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर
कांवरिया पथ पर एकरूपता और सुगमता पर विशेष जोर
कच्चे कांवरिया पथ पर दुकानें एक कतार और एक ही ओर लगाने का आदेश दिया गया, ताकि कांवरियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो. पक्की सड़कों पर दोनों ओर ढाई फीट छोड़ कर उजली पट्टी खींचने और दुकानों को उसी के अंदर लगाने का निर्देश दिया गया है.
बालू का भंडारण और गुणवत्ता की जांच के आदेश
दुकानदारों के लिए रेट लिस्ट और ब्रांड चार्ट अनिवार्य
दुकानदारों को आदेश दिया गया कि वह अपने-अपने स्टॉल पर ब्रांड चार्ट और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें. अनियमितता पाये जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
प्रचार-प्रसार और सूचना केंद्र होंगे सक्रिय
प्रशासन की प्राथमिकता : सुरक्षा और स्वच्छता
डीएम ने स्पष्ट किया कि मेला में सभी विभागों को सेवा भाव और समर्पण के साथ कार्य करना होगा, ताकि यह मेला एक नया मानक स्थापित कर सके. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने जानकारी दी कि मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जायेगी. पुलिस के जवान सादा वर्दी में तैनात रहेंगे और सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.
बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है