जीबी कॉलेज नवगछिया के राजनीति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो वीरेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन मास्को (रूस) में होने से शोक की लहर है. जीबी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो (डॉ) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. स्व प्रो वर्मा अपने कार्य के प्रति समर्पित एवं छात्रों में काफी लोकप्रिय शिक्षक थे. वह 2000 में सेवानिवृत्त हुए थे. श्रद्धांजलि सभा में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजकुमार प्रसाद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ ऊषा शर्मा, डॉ अर्शदुज़मान, प्रधान सहायक मो रिजवान अली, लेखापाल शेखर कुमार, प्रदीप मंडल, सुबोध दास, शंकर मंडल, प्रिंस राज, उपेंद्र यादव, मो अब्दुल रज्जाक, मुकेश पोद्दार, चंदा कुमारी संतोष हरिजन, विरंची यादव, अखिलेश पोद्दार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें