bhagalpur news. जिला अध्यक्षों के सुझाव से ही कांग्रेस प्रत्याशियों का होगा चयन

जिला कांग्रेस भवन दीपनगर में रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त भागलपुर के माई बहिन मान योजना के प्रभारी सह जमालपुर के विधायक डॉ अजय कुमार सिंह का कांग्रेसियों ने स्वागत किया.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 6, 2025 10:40 PM
an image

जिला कांग्रेस भवन दीपनगर में रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त भागलपुर के माई बहिन मान योजना के प्रभारी सह जमालपुर के विधायक डॉ अजय कुमार सिंह का कांग्रेसियों ने स्वागत किया. डॉ सिंह ने कहा कि भागलपुर कांग्रेस का गढ़ रहा है. भागलपुर जिला माई बहिन मान योजना का रजिस्ट्रेशन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. महिलाओं का उत्साह देख कर भाजपा सरकार के पसीने छूट रहे हैं. इसलिए उन्होंने इलेक्शन कमीशन को आगे कर मतदाता सूची के निरीक्षण का तुगलकी निर्देश जारी किया है जो असंवैधानिक एवं जनविरोधी है. गठबंधन के साथियों और विशेष कर कांग्रेसियों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है ताकि इलेक्शन कमीशन के गलत मंसूबों को रोका जा सके. प्रभारी ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि एआईसीसी के गुजरात अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को बहुत मजबूत बना दिया है. जिला से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्रों से जिला अध्यक्षों द्वारा बनाये गये पैनल में से ही प्रत्याशियों का चयन किया जा सकेगा. सबके हितों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों का भी ख्याल रखा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल ने की. अध्यक्ष समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपना सुझाव प्रभारी के समक्ष रखा. इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, आशुतोष राय, छेदी सिंह, ज्योति सिंह, अख्तर हुसैन, उदय साह, प्रमोद मंडल, गिरिधर राय, अम्बर ईमाम, कुमार आशुतोष, मृत्युंजय सिंह, इम्तियाज खान, पंकज कुमार मिश्रा, राजेश रंजन राजू, अनन्त सिंह, गंगेश कुमार, नीरज कुमार, राहुल सिंह चौहान, अमित मिश्रा, शंकर मंडल आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version