bhagalpur news. सरकार का लक्ष्य है हर घर के सदस्यों को सहकारी समिति से जोड़ना और लाभ देना
सहकारिता मंत्री ने भागलपुर में की बैठक.
By KALI KINKER MISHRA | June 12, 2025 10:54 PM
सहकारी समितियों के साथ बैठक में बोले सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार
सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को टाउन हॉल में पैक्स, व्यापार मंडलों व अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्षों, प्रबंधकों व किसानों की बैठक हुई. रब्बी 2023-24 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत पांच किसानों को उनकी फसल सहायता का चेक वितरण मंत्री ने किया. इन किसानों में रितेश कुमार, धीरेंद्र कुमार पांडेय, राजपति पासवान व गिरीश महतो आदि थे. सहकारिता बैंक द्वारा 14 किसानों के बीच मंत्री ने केसीसी ऋण वितरण किया.
पैक्सों को जन औषधि केंद्र से जोड़ कर जेनेरिक दवा बेचने की व्यवस्था हो. डीजल व पेट्रोल का रिटेल आउटलेट खोलने की बात हो. मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण के तहत 15 लाख रुपये का ऋण के तहत कृषि यंत्र की खरीद की बात हो. कृषि यंत्रों में 7,50,000 रुपये का राज्य सरकार अनुदान दे रही है. किसान समृद्धि केंद्रों से खाद बीज कीटनाशी की सुविधा पैक्स में की गयी है. अनाज भंडारण के लिए पैक्स को गोदाम की व्यवस्था दी जा रही है. सीएससी सेंटर से 300 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं. पंचायत में सहकारी बैंकों की ग्राहक सुविधा केंद्र खोलने की व्यवस्था हो रही है. सब्जी उत्पादक किसानों को सहकारी समिति बना सरकार सब्जी खरीदने का काम कर करेगी. बुनकरों, मत्स्य पालकों, मधुमक्खी पालकों का महासंघ बना सहकारी समिति का लाभ इन्हें दिलाया जायेगा.
भागलपुर में 226 किसानों को मिल चुकी है फसल सहायता
12 प्रखंडों में हो चुका है सहकारी समिति का गठन
72 पैक्सों में सीएससी की हो चुकी स्थापना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .