भागलपुर टीएमबीयू में 48वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को किया जायेगा. टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजन होना है. इसे लेकर टीएमबीयू प्रशासन ने विद्यार्थियों को अंग वस्त्र, इंट्री पास व सर्टिफिकेट बुधवार व गुरुवार को दिया जायेगा. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. कॉलेजों व पीजी विभागों में सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक अंग वस्त्र और इंट्री पास दिया जायेगा. समारोह में कुल 5117 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी पीजी विभागों में पीजी व पीएचडी के विद्यार्थियों को अंग वस्त्र दिया जायेगा. संबंधित विषय के छात्र अपने-अपने विभागों से प्राप्त करेंगे.
मारवाड़ी कॉलेज : मारवाड़ी, पीबीएस, महादेव सिंह, बीएलएस, एलएनबीजे, एसडी व पीएनए साइंस कॉलेज.
एसएम कॉलेज : एसएम, एमएएम व एसजेएम कॉलेज.
सुबह से छात्र-छात्राओं को मिलेगा सर्टिफिकेट
25 अप्रैल को सुबह छह से नौ बजे तक कॉलेजों से छात्र-छात्राओं को डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान की जायेगी. इसे लेकर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कॉलेजों को पत्र भेजा है. छात्र-छात्राओं से कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए सर्टिफिकेट निर्धारित समय तक दिया जायेगा. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि बीएन कॉलेज में पीएचडी के 248 व पीजी के 1398 छात्र-छात्राओं को डिग्री दिया जायेगा. इसके अलावा कॉलेजों से स्नातक की डिग्री दिये जायेंगे.
टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने बताया कि पांच काउंटर से विद्यार्थियों को बुधवार से अंगवस्त्र दिया जायेगा. जबकि 25 अप्रैल की सुबह से कॉलेज के 18 काउंटर से छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. संबंधित शिक्षकों व कर्मचारियों को इसकी जवाबदेही सौंपी गयी है.
डिग्री किस कॉलेज को कहां मिलेगा
टीएनबी कॉलेज : टीएनबी, एसएम, जेपी, एमएएम, एमएम, जीबी, ताड़र, एसडीएमवाई, एसजेएम के विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगा.
टीएनबी कॉलेज : यूजी व पीजी स्तर के वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं को डिग्री दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है