सूबे के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस वर्ष सहकारिता विभाग ने तेलहन-दलहन की खरीद का काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में सब्जी की खरीद की जायेगी ताकि किसानों को सरकार सब्जी के उचित मूल्य दिला सके. रविवार को भागलपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भागलपुर व बांका जिले के विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कांवर यात्रा के दौरान सहकारिता विभाग की ओर से जगह जगह कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा मंडप बनवाया गया है. किसानों के उत्थान के विभाग की ओर से कई योजना पर काम किया जा रहा है. खरीफ फसल के मौसम में पिछले वर्ष विभाग ने 45 लाख मैट्रिक टन खरीद की थी, इस वर्ष अब तक 40 लाख मैट्रिक टन धान की प्राप्ति की जा चुकी है. डेढ़ साल पूर्व मंत्री बनने के वक्त 212 समिति बनी थी, जिसे पिछले छह माह के भीतर 522 समिति गठित हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें