bhagalpur news. सब्जी की खरीद करेगा सहकारिता विभाग: प्रेम कुमार

सहकारिता मंत्री ने की प्रेस वार्ता.

By KALI KINKER MISHRA | July 20, 2025 10:16 PM
an image

सूबे के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस वर्ष सहकारिता विभाग ने तेलहन-दलहन की खरीद का काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में सब्जी की खरीद की जायेगी ताकि किसानों को सरकार सब्जी के उचित मूल्य दिला सके. रविवार को भागलपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भागलपुर व बांका जिले के विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कांवर यात्रा के दौरान सहकारिता विभाग की ओर से जगह जगह कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा मंडप बनवाया गया है. किसानों के उत्थान के विभाग की ओर से कई योजना पर काम किया जा रहा है. खरीफ फसल के मौसम में पिछले वर्ष विभाग ने 45 लाख मैट्रिक टन खरीद की थी, इस वर्ष अब तक 40 लाख मैट्रिक टन धान की प्राप्ति की जा चुकी है. डेढ़ साल पूर्व मंत्री बनने के वक्त 212 समिति बनी थी, जिसे पिछले छह माह के भीतर 522 समिति गठित हो चुकी है.

बुनकरों धागा देने की बन रही है योजना

घटना हो रही है तो उसका उद्भदन भी किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि अगर घटनाएं हो रही है तो उसका उदभेदन भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version