जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के बीरनौद के समीप तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र के सैनचक वार्ड 11 के पार्षद मनोज सिंह के पुत्र अभिनव कुमार (18) उर्फ आशीष के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष पिछले एक वर्ष से भागलपुर में रहकर निजी संस्थान नीट की तैयारी कर रहा था. हाल ही में गांव आया था. बताया कि गुरुवार की सुबह भगलपुर लौटने के क्रम में हाइवा ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में मृतक का रिश्तेदार शुभम सिंह भी जख्मी हुआ है. घटना के बाद गोराडीह मुख्य सड़क पर जाम लग गया. हालांकि, हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची गोराडीह पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि अभिनव पढ़ने में काफी तेज था. माता-पिता के साथ परिजन इस घटना के बाद सदमा में हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें