
– डीआरसीसी में शिक्षा विभाग के 22 कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति
– प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, सक्षमता टू पास वरीय शिक्षक और विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंगसंवाददाता, भागलपुर
काउंसलिंग से वंचित रहे अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग ने फिर एक बार मौका दिया है. आज मंगलवार से बरारी स्थिति डीआरसीसी में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. इस बार एक साथ प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, सक्षमता टू पास वरीय शिक्षक और तीसरे चरण में परीक्षा पास करने वाले विद्यालय अध्यापकों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से काउंसलिग की सभी प्रकर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीआरसीसी में कुल पांच काउंटर बनाये गये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय के कुल 22 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आवश्यक कागजात साथ लाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षकों को उनके अधिकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से काउंसलिंग स्लॉट की जानकारी दी जाएगी. काउंसलिंग के लिए पांच स्लॉट बनाये गये हैं. काउंसलिंग 18 से 20 मार्च तक एवं 26 मार्च को की जाएगी. डीईओ राजकुमार शर्मा और जिला कार्यक्रम पाधिकारी स्थापना देवनारायण पंडित ने इस बाबत पत्र जारी कर अधिकारियों और अभ्यर्थियों को आवश्यक निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है