
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के इटहरी बासा में आयोजित टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बांके सिंह टीम ने बेला नोबाद टीम को हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच का उद्घाटन पुलकित सिंह ने किया. मुख्य अतिथि केहर मंडल टोला निवासी उदय कुमार मंडल, शिरोमणि देवी, विश्वकर्मा कुमार, मंटून कुमार, प्रिंस कुमार, नंदलाल शर्मा, सौरभ कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे. इससे पहले बांके सिंह बासा की टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए बांके सिंह बासा टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 181 रन बनाया. प्रतिद्वंद्वी टीम बेला नोबाद की टीम को जीत के लिए 182 रन बनाने का लक्ष्य देकर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बेला नोबाद की टीम 12 ओवर का सामना करते 85 रन पर ही ऑल आउट खोकर मैच हार गयी. वहीं विजेता टीम के कप्तान छब्बू कुमार को शील्ड व नकद पुरस्कार देकर आयोजक अध्यक्ष पुलकित सिंह ने सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम के खिलाड़ी को शिरोमणि देवी ने शील्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द सीरीज घोषित उपविजेता टीम के खिलाड़ी को व्यवस्थापक मंटू कुमार विश्वकर्मा कुमार और प्रिंस कुमार ने नकद राशि देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट के मुख्य कार्यकर्ता प्रिंस कुमार, विश्वकर्मा कुमार एवं मंचन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों टीम के खिलाड़ियां ने टूर्नामेंट में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है