bhagalpur news. जूनियर रेसिडेंट और पीजी छात्रों के बीच मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज

मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 अप्रैल की रात जूनियर रेजिडेंट और पीजी छात्रों के बीच हुई मारपीट मामले में बरारी थाना में काउंटर केस दर्ज कराया गया है

By ATUL KUMAR | April 19, 2025 12:35 AM
an image

भागलपुर

मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 अप्रैल की रात जूनियर रेजिडेंट और पीजी छात्रों के बीच हुई मारपीट मामले में बरारी थाना में काउंटर केस दर्ज कराया गया है. जूनियर रेजिडेंट डाॅक्टर पक्ष की ओर से सुपौल निवासी डॉ कैलाश कुमार के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 109/25 दर्ज किया गया है. इसमें मारपीट, जानलेवा हमला करने के साथ एससी/एसटी एक्ट की धारा भी लगायी गयी है. जबकि पीजी छात्रों की ओर से पूर्णिया निवासी डॉ विनित कुमार के लिखित आवेदन पर मारपीट और छिनतई की धारा में केस दर्ज किया गया है.

जूनियर रेजिडेंट डॉ कैलाश कुमार का आरोप है कि 16 अप्रैल को उनकी ड्यूटी आइसीयू में लगायी थी. पर तबीयत खराब होने पर वह वहां मौजूद अन्य डाॅक्टरों को बोल कर वहां से अपने ओल्ड पीजी हॉस्टल सोने के लिए चले गये. जहां कुछ देर बाद ही कुछ पीजी छात्रों ने घुस कर जातिसूचक गाली देना शुरू कर दिया और खींच कर कमरे से बाहर निकाल दिया. पीजी छात्रों पर लोहे के रॉड, लाठी-डंडे से उनपर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर देने का आरोप लगाया गया है. घटना के कारणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पीजी छात्रों द्वारा लगातार उनपर दबाव बना कर ज्यादा काम कराया जाता है. इसका वह हमेशा विरोध भी करते थे. इधर पीजी छात्र के पक्ष से डॉ विनित कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 16 अप्रैल को रात करीब 12 बजे वह अपने हॉस्टल में खाना खाने गये थे. जहां अचानक कुछ जूनियर रेजिडेंट डाॅक्टर आ गये. कॉलर पकड़ कर गाली गलौज कर उन्हें मुक्का से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपितों ने उनका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की. मारपीट के दौरान गिरे गले के सोने के चेन को उठाकर आरोपितों द्वारा रख लिया गया. बरारी थानाध्यक्ष एसआइ बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version