Bhagalpur news सड़क हादसे में क्रिकेटर की मौत, दूसरे युवक की स्थिति गंभीर

पीथना मदरसा के निकट रविवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में क्रिकेटर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By JITENDRA TOMAR | June 1, 2025 11:45 PM
feature

गोराडीह थाना क्षेत्र भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग पीथना मदरसा के निकट रविवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में क्रिकेटर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने क्रिकेटर को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. जख्मी युवक स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक युवक की पहचान पिथना गांव के मुजीबुर रहमान का पुत्र शाहिदउर रहमान (16) के रूप में हुई .जख्मी युवक की पहचान गांव के मो आमिर के रूप में हुई. दोनों युवक सुलतानगंज स्थित वाटर पार्क जा रहे थे. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति ट्रक से बचने के दौरान दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गयी. मृतक की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिस कारण यह दुर्घटना हुई. मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक पटना में इंटर का पढ़ाई कर रहा था. वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर था. कई टूर्नामेंट में भाग ले चुका था. बकरीद पर्व को लेकर घर आया था. दोस्तों के साथ वह सुलतानगंज वाटर पार्क जा रहा था. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में माता पसरा है. प्रतिभाशाली क्रिकेटर होने के कारण वह क्षेत्र में लोकप्रिय था. गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक का परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. पुलिस ने युवक का शव परिजनों को सौंप दिया.

गंगा से अज्ञात वृद्ध का उपलाता शव बरामद

अलग-अलग कांडों में आरोपी सहित वारंटी गिरफ्तार

सुलतानगंज थाना पुलिस ने विभिन्न कांड के छह व दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आठ में से छह कांड के व दो वारंटी शामिल हैं. गिरफ्तार कांड के आरोपी में से दो आरोपी सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बाहर के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version