कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला के दौरान धांधी-बेलारी में 11 जुलाई से नौ अगस्त तक भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए इच्छुक कलाकारों से जिला कला संस्कृति कार्यालय ने आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन भागलपुर जिला की वेबसाईट bhagalpur.nic.in से डाउनलोड कर जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय में जमा किया जा सकता है. वहीं ईमेल dacobhagalpur@bihar.gov.in पर भेजा जा सकता है. एक जुलाई तक आवेदन प्राप्त किया जायेगा. आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, मंचीय प्रस्तुति के वीडियों का लिंक (फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या अन्य से) आकाशवाणी द्वारा ग्रेड सर्टिफिकेट (यदि हो तो), सम्मान या पुरस्कार व मुख्य मंचीय प्रस्तुति के पांच फोटोग्राफ संलग्न करना है. गायक व वादक कलाकार केवल अपने लिए आवेदन करेंगे. कार्यक्रम समिति द्वारा गायन के कार्यक्रम के लिए वादक व संगत कलाकार समूह बनाया जायेगा. नृत्य व नृत्य नाटिका के लिए संगत कलाकारों सहित दल प्रमुख अपना आवेदन करेंगे. मानदेय प्रसार भारती, आकाशवाणी द्वारा निर्धारित दर से दिया जा सकता है. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि कार्यक्रम समिति व जिला प्रशासन कलाकारों के चयन के लिए स्वतंत्र है. चयनित कलाकार की प्रस्तुति के लिए तिथि व समय निर्धारण, मानदेय निर्धारण, समय में बदलाव या प्रस्तुति का स्थगन बिना कारण बताए जिला प्रशासन कर सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें