Bhagalpur news शिशु मंदिर बलाहा में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में रविवार को वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

By JITENDRA TOMAR | April 27, 2025 11:45 PM
feature

स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में रविवार को वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिव शंकर सिन्हा व संचालन आठवीं कक्षा की छात्रा पीहू और निधि ने की. छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. विष्णु प्रिया, पीहू राज, रिया कुमारी, दीपिका राज व काजल कुमारी ने लोक नृत्य झिझिया की मनमोहक प्रस्तुति दे दर्शकों का दिल जीत लिया. उद्घघाटन उत्तर पूर्व क्षेत्र के किसान संघ के संगठन मंत्री लक्खी प्रसाद, बीइओ मो शमी अहमद, सीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार, पुर्णियां विभाग के संयोजक अजय कुमार सिंह, वाराणसी दक्षिण के संचालक बैरागी प्रसाद यादव व संकुल समन्वयक डाॅ सुनीता कुमारी वास्की ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत रिकार्डिंग के साथ झांकी की प्रस्तुती दी. मौके पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, डॉ. सुनीता बास्की, संजीव कुमार पोद्दार, राजेंद्र यादव, लाडली देवी, चितरंजन सिंह कुशवाहा, रंजीत कुमार मंडल, रणविजय यादव, महेंद्र सिंह कुशवाहा, दिनेश कुमार यादव, सच्चिदानंद शर्मा, सुशील पंडित व धीरज झा सहित अन्य ने भैया बहनों की सराहना करते हुए शिक्षा संस्कार को लेकर टिप्स साझा कर खेलकूद के साथ पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version