कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में तीन दिवसीय मंजूषा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व चित्रांकन का आयोजन किया गया. लोगों ने प्रदर्शित मंजूषा चित्रकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. व्याख्यान (मंजूषा संगीति) के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मंजूषा चित्रकला में प्रयोग होना चाहिए. लेकिन कला की मूल भावना से छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. मंजूषा कला में अपार संभावनाएं हैं. इसे संरक्षित करने की जरूरत है. मंजूषा कलाकार के बीच में जातिवाद नहीं दिखता है, यह बहुत अच्छी बात है. इसकी अध्यक्षता वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश सिंह कर रहे थे. व्याख्यान में कला समीक्षक सुनील कुमार, पूर्व संयुक्त निदेशक शिवशंकर सिंह पारिजात, लोक कलाकार सुमन कुमार, कलाकार मृदुला सिंह, मंजूषा कलाकार बेबी देवी ने भाग लिया. 15 कलाकारों का आर्टिस्ट कैंप आयोजित किया गया. देवानंद पंडित मंजूषा पॉट बना रहे थे. बाकी कलाकर चित्रण कर रहे थे. मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, सविता पाठक, अमन सागर, पवन कुमार सागर, सारिका कुमारी, अनुपमा कुमारी, उलूपी झा, कुमार संभव, विजय कुमार साह, मृदुला सिंह, राजेंद्र मलाकार, अश्विनी आनंद मंजूषा कथा पर चित्र बना रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें