भागलपुर. मामा का वीजा रद्द होने का झांसा देकर चंपानगर निवासी भांजा से साइबर अपराधियों ने 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. घटना 20 अप्रैल की है. पीड़ित मो हसन ने बीते शुक्रवार को साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित ने बताया कि उनके मामा नदीम अकरम सऊदी अरब में दो वर्षों से नौकरी कर रहे हैं. 20 अप्रैल को उनके मोबाइल पर मामा के फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर पर मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि उनका वीजा रद्द हो गया है. अगर तुरंत 1.50 लाख रुपये नहीं भेजे तो सऊदी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. बताया कि उनके पास केवल 40 हजार रुपये थे. शेष राशि उन्होंने अपने दोस्त से उधार लेकर जुटाई. इसके बाद ठग द्वारा बताए गए दो अलग-अलग बैंक खातों में 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. कुछ देर बाद जब उन्होंने सीधे मामा से संपर्क किया तो सच्चाई सामने आयी. मामा ने बताया कि उन्होंने कोई पैसे की मांग नहीं की थी. पीड़ित ने बताया कि उनकी बहन की शादी तय है. वह शादी के लिए पैसा बचा रहे थे. ठगों ने झांसा देकर उनकी जमा पूंजी ठग ली. साइबर थाना पुलिस ने आवेदन लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें