Bihar Weather: बिहार में तूफान ‘दाना’ का कितना असर दिखेगा? जानिए बारिश का सिस्टम कबतक सक्रिय रहेगा…

Bihar Weather: बिहार में तूफान दाना का कितना असर दिखेगा. कबतक बारिश के हालात बने रहेंगे. भागलपुर, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों का जानिए अपडेट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 25, 2024 7:58 AM
an image

Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दाना चक्रवात बिहार में भी अपना असर दिखा रहा है. भागलपुर, बांका, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार समेत आसपास के जिलों में भी इस चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) का असर दिखने लगा है. बिहार का मौसम इस तूफान के असर से अचानक बदला हुआ है और बिहार में बारिश कई इलाकों में हो रही है. भागलपुर समेत पूर्व बिहार के सभी जिलों पर इस तूफान का असर देखने को मिला है. गुरुवार की शाम से ही मौसम ने फिर एकबार करवट ली और घने बादल आसमान में छाए रहे. कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई है.

भागलपुर समेत इन जिलों में दिखेगा तूफान का असर

गुरुवार को भागलपुर में बारिश ने दस्तक दी. तेज हवा के झोंके ने मौसम का मिजाज खुशनुमा जरूर बनाया लेकिन बारिश ने ठंड का असर दिखाना भी शुरू कर दिया. अगले 24 घंटा के दौरान भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, अररिया, कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया समेत अन्य जिलों में तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. वहीं गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. बता दें कि शनिवार को दाना तूफान ओडिशा के तट से टकरा सकता है. करीब 120 किलोमीटर की रफ्तार से ये तूफान दस्तक देगा. हालांकि पूर्व बिहार, संथाल परगना, सीमांचल व कोसी तक पहुंचते इसकी गति घटेगी.

ALSO READ: Cyclone Dana Tracker: चक्रवाती तूफान डाना मचाएगा तबाही! आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, कोल्हान में NDRF तैनात

पूर्णिया में आज हो सकती है तेज हवा के साथ बारिश

पूर्णिया जिले में चक्रवर्ती तूफान “डाना” का असर दिखने लगा है. इसके तहत बुधवार की देर शाम में हल्की हवा के साथ बारिश हुई. जबकि गुरुवार को सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाया रहा. 25 अक्टूबर को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

डाना चक्रवाती तूफान का कटिहार में असर

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से उठे डाना चक्रवाती तूफान का असर कटिहार जिले में व्यापक पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार 25 अक्टूबर को बारिश के आसार बने हुए हैं. गुरुवार को पूरे दिन आसमान में घने काले बादल छाये रहे. धूप का दर्शन तक लोगों को नहीं हुआ. जबकि बुधवार की शाम झमाझम बारिश हुई थी. चक्रवाती तूफान के कारण मौसम में आये तब्दीली की वजह से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आयी है. इससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल गयी है. लोग बदले मौसम का लुप्त उठा रहे हैं. शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. यदि बारिश होती है तो तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version