बांध टूटे, स्कूल डूबे, NH पर भी चढ़ा पानी, बिहार में कोसी और गंगा के रौद्र रूप से सहमे लोग

कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में गंगा और कोसी उफान पर होने के कारण बाढ़ का पानी अब शहरों में घुसने लगा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

By Anand Shekhar | August 13, 2024 10:04 PM
an image

Bihar Flood: कोसी और गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार में बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. कहीं बांध टूट गये हैं, तो कहीं स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया है. गांवों की सड़कें ही नहीं, एनएच भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर अप स्ट्रीम में 02 लाख 23 हजार 755 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. नदी के 31 फाटकों को भी खोल दिया गया. 

खगड़िया में टूटा बांध

खगड़िया के गोगरी प्रखंड की बौरना पंचायत का जमींदारी बांध मंगलवार की सुबह टूट गया. बांध टूट जाने से बांध के अंदर घिरे 300 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. सभी घर पूरी तरह से डूब गया. बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोग किसी तरह अपनी जान बचाते हुए ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. जमींदारी बांध की वजह से पंचायत के कई लोग बाढ़ से सुरक्षित थे. लेकिन अचानक बांध टूट जाने से वे सभी लोग भी बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.

परबत्ता प्रखंड में की कबेला पंचायत के वार्ड संख्या 1 व 2 जागृति टोला डुमरिया खुर्द में नवनिर्मित सड़क में दरार आ गयी. सड़क में दरार आने के कारण गोगरी-नारायणपुर बांध पर आवागमन पांच घंटे तक ठप हो गया. 

मुंगेर में डूबे स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र

मुंगेर जिले में बाढ़ के पानी का फैलाव नये-नये क्षेत्रों में होने लगा है. एक ओर जहां मुंगेर सदर व बरियारपुर प्रखंड के कई विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है, वहीं दूसरी ओर दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क भंग हो गया है. जाफनगर पंचायत के मध्य विद्यालय, कुतलुपुर पंचायत के मध्य विद्यालय बाबू राम सिंह टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है.

बरियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय दीवानी टोला व मध्य विद्यालय फुलकिया ब्रह्मस्थान के परिसर में भी घुस आया है. इसके कारण इन विद्यालयों में पढ़ाई के साथ ही सभी प्रकार के कामकाज ठप हो गये हैं. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुतलुपुर में बाढ़ का पानी घुस गया है.  बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहिया गांव, हरिजन कल्याण टोला, मुरला मुसहरी समेत कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से भंग हो गया है. असरगंज प्रखंड की दो पंचायतों अमैया व चोरगांव में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. 

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर पुलिस ने 40 लाख लूट की साजिश की नाकाम, 4 लोगों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

भागलपुर में गंगा दिखा रही रौद्र रूप

भागलपुर में गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इस्माईलपुर अंचल कार्यालय बाढ़ में घिर गया है. बाढ़ का पानी नाथनरगर के गांव के साथ ही शहरी क्षेत्र बंगालीटोला व चंपानगर तरफ भी पानी बढ़ रहा है. कहलगांव के आमापुर, कुलकुलिया, पकड़तल्ला समेत दर्जनों गांवों के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सबौर में 100 घरों में पानी प्रवेश कर गया है.

एनएच 80 पर बाढ़ आफत बनकर टूटा है. खानकित्ता से धोषपुर के बीच पुल निर्माण स्थल के पास पानी का बहाव तेज हो गया है. कई वाहन इसमें नलटे. जगह-जगह पथ पर दरार पड़ चुकी है. बाढ का पानी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास से लेकर जियाउद्दीनपुर चौका बाबुपुर रजंदीपुर संतनगर इंग्लिश मसाढु ममलखा पंचायत सहित शंकरपुर व बैजलपुर पंचायत तक फैल चुका है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version