bhagalpur news. गांव की बेटियों ने जाना विरासत और आध्यात्म

समवेत संस्था की ओर से शुक्रवार को खरीक प्रखंड के चार गांवों की लगभग 40 किशोरियों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | May 24, 2025 1:16 AM
feature

भागलपुर

समवेत संस्था की ओर से शुक्रवार को खरीक प्रखंड के चार गांवों की लगभग 40 किशोरियों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया. यह विजिट भागलपुर स्थित ऐतिहासिक, सांस्कृतिक जैन मंदिर और आध्यात्मिक स्थल महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में किया गया. सर्वप्रथम बच्चों की टोली जैन मंदिर सिद्ध क्षेत्र गयी. मंदिर के प्रबंधक सह आचार्य जागेश शास्त्री ने बच्चों को बताया कि जैन धर्म प्राचीन धर्म है. जिसकी स्थापना भगवान ऋषभदेव ने की थी. महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. जैन धर्म अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह पर आधारित है. बच्चों ने महसूस किया कि मंदिर की वास्तुकला बहुत सुंदर और बारीकी से सजायी गयी है. मौके पर सिद्ध क्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बच्चों का स्वागत संवाद किया और उपहार दिया. इसके उपरांत बच्चे कुप्पाघाट घाट परिसर में घूमने गये. कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक स्थलों की जानकारी देना एवं उनमें जागरूकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का विकास करना था. विजिट के दौरान किशोरियों ने मंदिर एवं आश्रम के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व को जाना और वहां की गतिविधियों में सहभागिता की. समवेत संस्था ने इस पहल को ग्रामीण किशोरियों को नए अनुभवों से जोड़ने और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होना बताया. मौके पर करीब 45 किशोरी एवं बच्चों के साथ संस्था के निर्देशक विक्रम, सितार वादक राय प्रवीर, लेखापाल राहुल, पुष्पा देवी, गुड़िया कुमारी, अबोध दास व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version