Bhagalpur news नवजात बेटी के आगमन पर बेटियों को किया सम्मानित

नवजात बेटी के आगमन पर बेटियों को किया सम्मानित

By JITENDRA TOMAR | May 26, 2025 1:07 AM
feature

नवगछिया अनुमंडल के अन्तर्गत सधुआ ग्राम में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज भागलपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष राज किशोर आर्य के भतीजा नवनीत कुमार को पुत्री धन प्राप्त हुआ. खुशी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज में पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ रही बेटियां मुस्कान भारती, साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी, अनीशा भारती, आचल आर्या, अमीषा कुमारी को अंग वस्त्र, डायरी, धार्मिक पुस्तक व कलम देकर प्रोत्साहित किया. यह पहल समाज के लिए एक नया संदेश है. आज के समय में बेटियां कम नहीं है. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक योगेन्द्र यादव ने कहा कि बेटी हर जगह आगे है. वर्तमान में मिशन सिंदूर में बेटियां दुश्मन देश में घुस कर पहलगाम घटना का बदला लिया.

कांग्रेस के जनचौपाल में तैयारियों पर चर्चा

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर बैठक

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर एनएमओपीएस के बैनर तले बैठक रविवार को हुई. सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे की संक्षिप्त जानकारी दी गयी. शिक्षकों से विचार-विमर्श किया गया. एकजुट होकर सरकार के सामने व न्यायालय में अपनी बात मजबूती के साथ रखने का निर्णय लिया. सुधीर प्रोग्रामर ने बताया कि सुलतानगंज व आसपास के शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक अंगलोक भवन में सुचित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. सभी ने कहा कि पेंशन योजना पर सरकार को निश्चित रूप से विचार करना चाहिए.मौके पर विनोद कुमार सिंह, कन्हैया पोद्दार, हिमांशु कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार ठाकुर, कुमारी अनिता सिन्हा, नूतन कुमारी, सुमन कुमारी, गीता कुमारी, रुकमणी कुमारी, चंद्रकला मधु, कविता कुमारी, बच्चन प्र. सिंह, भूदेव प्रसाद सिंह, विनय कुमार, सत्यनारायण सिंह, मणिकांत सिंह, नंदकिशोर साह, सुनैना कुमारी, मंजू कुमारी, डॉ सुभाष कुमार मंगलम के अलावे दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version