Bhagalpur news दो दिन पूर्व पिता की पड़ी थी डांट, पेड़ से लटका मिला शव

इस्माइलपुर थाना विक्रमशिला सेतु पाना नंबर एक के नीचे बबुल के पेड़ से लटका उसका शव मिला. पेड़ से लटका शव

By JITENDRA TOMAR | May 30, 2025 1:41 AM
feature

काम के प्रति लापरवाही को लेकर दो दिन पूर्व पिता ने डांट डपट की थी. आज इस्माइलपुर थाना विक्रमशिला सेतु पाना नंबर एक के नीचे बबुल के पेड़ से लटका उसका शव मिला. पेड़ से लटका शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना पाते ही इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच की. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई. मृतक परवत्ता राघोपुर थाना शंकरपुर का सेवानिवृत आर्मी जवान अजय कुमार उर्फ दरोगी मंडल का पुत्र बीरबल कुमार (25) है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक का भाई निर्मल कुमार ने बताया कि बीरबल कुमार घर में रह कर टोटो चलाते थे. पिता के काम में हाथ बंटाते थे. वह अपने काम के प्रति लापरवाह थे. दो दिन पूर्व पिता ने काम को लेकर डांट डपट की थी. बुधवार की शाम सात बजे घर से खाना खाकर निकला था. पड़ोस में शादी थी. हम लोगों ने सोचा शादी में व्यस्त हो गया है, इसलिए रात में लौट कर नहीं आया. सुबह पुलिस ने फोन कर बताया कि बबुल पेड़ से लटका बीरबल का शव मिला है. परिजनों का कहना हैं कि आमदनी कम होने से वह तनाव में रहता था. उसने टोटो भी बेच दिया था. बीरबल की आत्महत्या ने कई सवाल खड़ा किया है. बीरबल को आत्महत्या करनी ही थी, तो घर में कर लेता. घर में पंखे से लट कर कर अपनी जान दे सकता था. रात में बीरबल ने अपनी मौत की जगह घर से चार किलोमीटर दूर क्यों चुना. गमछा को दो टुकड़ा कर रात में पेड़ पर चढ़ कर बांधा. अपने गले में फंदा बना कर लटक गया. यह कुछ अटपटा लग रहा है. पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर अनुसंधान कर रही है. इस्माइलपुर थाना के एडिशनल थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर स्थल पहुंच कर जांच की. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर इस मामले की जांच कर रही है. मृतक के भाई निर्मल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version