Bhagalpur news रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पूर्वी रेलवे समपार फाटक मधुरापुर के डाॅउन रेलवे ट्रैक पर सोमवार की अल सुबह एक युवक का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By JITENDRA TOMAR | July 22, 2025 2:13 AM
an image

कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पूर्वी रेलवे समपार फाटक मधुरापुर के डाॅउन रेलवे ट्रैक पर सोमवार की अल सुबह एक युवक का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की बात आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गयी. सूचना पर थाना बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. रेल पुलिस के मुताबिक डाॅउन रेलवे लाइन के बिजली पोल संख्या 79/26 के पास शव पड़ा था. करीब एक घंटे तक डाॅउन लाइन बाधित रही. मृत युवक की पहचान खगड़िया जिला पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधैला गांव के वार्ड नौ के स्व सुबोध रजक का पुत्र राहुल कुमार(19) के रूप में हुई है. मृतक के रिश्तेदार निलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब नौ बजे जीआरपी ने राहुल के मोबाइल से उसके मृत होने की सूचना दी. उन्होंने युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जतायी है. मृतक का मोबाइल व बाॅडी क्षत विक्षत अवस्था में मिला है. परिजन बताते हैं कि राहुल रविवार की रात करीब आठ-नौ बजे अगुवानी गंगाघाट के लिए गांव के ही लक्ष्मण रजक के पुत्र नीतिश कुमार के साथ घर से निकला. दोनों बिहपुर स्थित मड़वा गांव में बाबा ब्रजलेश्वर धाम पहुचे और भीड़ से अलग हो गये. राहुल का शव नारायणपुर रेलवे ट्रैक पर मिला है. हालांकि युवक की मौत किसी ट्रेन से गिर कर होना बताया जा रहा है, जबकि परिजन शव की स्थिति देख अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक दो भाई व दो बहने में सबसे बड़ा व घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मां वीणा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर 13248 कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस, 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस व 12488 सीमांचल एक्सप्रेस विलंब हुई है. ट्रैक क्लीयर होने पर ट्रेन सुचारू रूप से चलने लगी. रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि शव का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version