Bhagalpur news समय सीमा समाप्त, नहीं हो पाया कटाव निरोधी कार्य पूरा

गंगा और कोसी नदी के तटबंधों पर जल संसाधन विभाग की ओर से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का समय सीमा 15 जून को समाप्त हो गया. समय सीमा समाप्त होने के बावजूद कुछ जगहों पर कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

By JITENDRA TOMAR | June 16, 2025 1:12 AM
an image

गंगा और कोसी नदी के तटबंधों पर जल संसाधन विभाग की ओर से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का समय सीमा 15 जून को समाप्त हो गया. समय सीमा समाप्त होने के बावजूद कुछ जगहों पर कार्य पूरा नहीं हो पाया है. तटवर्त्ती गांव के लोग डरे सहमे हैं. जानकारी के अनुसार बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया की ओर से हर हाल में 30 जून तक कटाव निरोधी कार्य को पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया गया है. अब 30 अक्टूबर तक बाढ़ कैलेंडर के अंतर्गत आवश्यकतानुसार संवेदनशील तटबंधों व स्परों पर फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य करवाया जायेगा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अंतर्गत 98 किलोमीटर गंगा व कोसी नदी में अलग-अलग तटबंध हैं. इन तटबंधों पर बाढ़ के दौरान पानी का दबाव या कटाव होने की सूचना तत्काल विभागीय अभियंताओं को देने के लिए प्रति किलोमीटर पर एक ग्रामीण मजदूर यानि 98 मजदूरों को दैनिक पारिश्रमिक पर रखा जायेगा. रात्रि में रोशनी के लिए जनरेटर की व्यवस्था रहेगी. 12 लाख इसी बैग, 5000 जिओ बैग व मेगा बैग की व्यवस्था रखी गयी है. अचानक कटाव लगने के समय किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कैंप कार्यालय के पास ट्रैक्टर, एंबुलेंस 24 घंटा सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि 17 कनीय अभियंता, चार सहायक अभियंताओं को अलग-अलग साईड पर प्रतिनियुक्त किया गया है. फिलहाल कोसी नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है, फिर भी विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर टुटान सहित अन्य जगहों पर अभी भी कार्य चल रहा है. टुटान पर कार्य 70 से 80 फीसदी ही हो पाया है. उन्होंने बताया कि शेष बचा कार्य जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version