सन्हौला प्रखंड स्थिति सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव स्थित वार्ड 12 के वार्ड सदस्य श्रीधारी पासवान और उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. पीड़ित वार्ड सदस्य की मां बुधिया देवी ने सनोखर थाना में लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब बुधिया देवी बहियार में गयी थी. गांव के ही निर्मल पासवान के पुत्र मुकेश पासवान, छोटो लाल पासवान, अजय पासवान, पवन पासवान तथा जितेन्द्र पासवान और कमलेश पासवान ने घर में घुसकर लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला करने लगे. हमले में श्रीधारी पासवान और उनके पिता गौरी पासवान जख्मी हो गये. जब पति और बेटा को बचाने मां गयी, तो उन्हें भी लाठी से मार कर घायल कर दिया. बुधिया देवी का आरोप है कि मुकेश पासवान और छोटो लाल पासवान ने उनके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए. घटना के दौरान आरोपितों ने खुलेआम धमकी दी कि तुम लोगों को जान से मार देंगे. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग कर दोषियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगायी है. सनोखर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिली है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें