पीरपैंती थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में ऋषिकेश मंडल(45) की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ. मृतक को छोटे-छोटे दो पुत्र और एक पुत्री है. परिजनों ने मृतक को सुबह रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पीरपैंती थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया. पुलिस प्रशासन ने प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. परिजनों ने पीरपैंती बाजार स्थित श्मशान घाट में उसका दाह संस्कार कर दिया. ग्रामीणों ने तार के नीचे होने का आरोप लगाया. जेई शुभम कुमार बताया कि पहले से प्रस्तावित रूट से बगीचा के बीचो-बीच तार गुजर रहा है. विभाग की ओर से जल्द ही कवर तार वहां लगाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें