Bhagalpur news राजद के कार्यक्रम में तेजस्वी की सरकार बनाने का निर्णय

सुलतानगंज विधानसभा स्तरीय राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम बुधवार को सम्राट अशोक भवन में आयोजित हुआ.

By JITENDRA TOMAR | May 8, 2025 1:29 AM
feature

सुलतानगंज विधानसभा स्तरीय राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम बुधवार को सम्राट अशोक भवन में आयोजित हुआ. प्रशिक्षण और चिंतन शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांत और विचारों के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य संयोजक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि लालू प्रसाद जब 1990 में सत्ता की बागडोर संभाली, तो उन्होंने सभी जाति धर्म के लोगों को बराबर का हक दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में लोगों को जोड़ना, जो बिछड़ गये हैं, उसे लाना है. बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत कर वोटर जो हमारे हैं, पार्टी के सिद्धांत से अवगत कराना है. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर निर्णय लिया गया. पूर्व मंत्री बीमा भारती ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लालू के विरासत को लेकर चल रहे हैं. पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, दवाई देने का वादा किया है. कार्यक्रम में 2025 में तेजस्वी की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया. पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव व संचालन नगर राजद अध्यक्ष मो अफरोज आलम व शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने किया. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के दौरान कार्यक्रम की शुरुआती दौर में सम्मान समारोह के बाद प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू हुआ. शाहकुंड प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने शाहकुंड के एक गद्दावर नेता को मंच पर जगह नहीं मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया. कुछ मिनट तक कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत कराया. उन्हें मंच पर जगह दिया गया, तब कार्यकर्ता शांत हुए. कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हुआ. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. मौके पर विधान पार्षद डॉ अजय सिंह, जयंत जिज्ञासु, गोपाल प्रसाद गुप्ता, फणीन्द्र चौधरी, नटविहारी मंडल, चक्रपाणि हिमांशु, चंद्रशेखर यादव, तिरुपति नाथ यादव, साधु यादव, मो मेराज, रानी देवी, चंद्रशेखर साह, विशाल गुप्ता, विवेकानंद यादव, अरविंद यादव, सदानंद यादव, शिशिर कुमार,राजपति यादव आदि कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version