bhagalpur news. खेलो इंडिया यूथ गेम्स – बैडमिंटन की निर्णायक बनीं सुपौल की दीपिका

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत शनिवार से भागलपुर में देशभर से जुटे खिलाड़ियों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी

By ATUL KUMAR | May 10, 2025 1:43 AM
an image

भागलपुर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत शनिवार से भागलपुर में देशभर से जुटे खिलाड़ियों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी. इसमें निर्णायक के रूप में एसोसिएशन द्वारा सुपौल की दीपिका चंद्रा का चयन किया गया है. वह गुरुवार की देर शाम भागलपुर पहुंची. जिला प्रशासन टीम ने स्वागत शॉल व मोमेंटो देकर किया. बहुआयामी प्रतिभा की धनी दीपिका ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के भागलपुर समेत विभिन्न शहरों में हो रहा है. सरकार द्वारा युवा खिलाड़ियों के लिए उठाया गया एक सार्थक कदम है. इस प्रतियोगिता से बिहार समेत अन्य प्रदेश के नये प्रतिभाशाली युवाओं का खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. कहा कि बिहार में इसका आयोजन होना और भी सुखद है. दीपिका सुपौल जिला के बेलापट्टी गांव की रहने वाली है. वह खेल के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता, संस्कृति कर्मी और मैथिली भाषा की युवा कवयित्री की रूप में अपनी पहचान बनायी है. इनके द्वारा लिखित चौकठिसं चान दिस नामक मैथिली कविता संग्रह पिछले वर्ष प्रकाशित हुई. वह साहित्य अकादमी सहित कई महत्वपूर्ण साहित्यिक आयोजन में भागीदारी कर चुकी है. सहरसा से प्रकाशित होने वाली मैथिली साप्ताहिक सहर्ष मिथिला के प्रबंधकीय दायित्व निभा रही हैं. वहीं सुपौल में रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध करती हैं. दीपिका रेडियो ईस्ट एंड वेस्ट एफएम पर हर शाम प्रसारित होने वाले कार्यक्रम म्यूजिक मिथिला के संचालिका के रूप में लोकप्रिय है. हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में इनका चयन उच्चतर माध्यमिक शिक्षिका के रूप में हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version