सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मायागंज व सदर अस्पताल में इलाज कराने मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. मायागंज अस्पताल के ओपीडी भवन में दो हजार से अधिक मरीज व इतनी ही संख्या में उनके परिजनों की भीड़ थी. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर, डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, एक्सरे व अन्य जांच केंद्रों पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही. मायागंज के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची काटने में काफी विलंब हो रहा था. दरअसल रजिस्ट्रेशन काउंटर का एक कर्मी अवकाश पर था. नतीजा पुरुष काउंटर खाली था. बाद एक कर्मी को बुलाकर भरपाई करने का प्रयास किया गया. इससे पहले सीमित काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के कारण दोपहर में लंबी लाइन थी. महिला व पुरुष मरीजों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. पेट की परेशानी का इलाज करवाने पहुंचे नया बाजार की रमन कुमार ने बताया कि एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मेरा नंबर नहीं आया. हेल्थ मैनेजर सौरभ कुमार ने बताया कि एक कर्मी अवकाश पर था. इससे रजिस्ट्रेशन में परेशानी हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें