अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये पंचायत सचिवों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इ शैलेंद्र मिला. सामूहिक रूप से नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर इसे सरकार तक पहुंचाने व मांगों को पूरा कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की. विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपकी मांग को सरकार के संबंधित मंत्री तक पहुंचायेंगे. जरूरत पड़ी, तो मांग को विस के सदन में सरकार के समक्ष उठायेंगे. पंचायत सचिवों ने विधायक को बताया कि नौ मांगों में सरकार छह मांगों पर विचार कर रही है. तीन प्रमुख मांग पर सरकार विचार कर उसे पूरा करें. पंचायत सचिवों का स्थानांतरण व पदस्थापन नियमावली बनायी जाए. ग्रेड पे दो हजार से बढ़ा कर 28 सौ किया जाय. पंचायत सचिवों को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा समाप्त की जाय. मौके पर ललन कुमार साह, बीरबल कुमार, अमन आदर्श, प्रीतम कुमार सुमन, बाबुल कुमार व प्रीतम कुमार समेत अन्य कई पंचायत सचिव शामिल थे. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें