दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ का भागलपुर में दिखा असर, विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें हुई रद्द 

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद भागलपुर स्टेशन से प्रयागराज होते हुए जाने वाली ट्रेनों में भीड़ पर काबू करने के लिए और उन्हें ट्रेन के बोगी में सुरक्षित बैठाने के लिए आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की मदद के लिए दूसरे स्टेशनों से आरपीएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

By RajeshKumar Ojha | February 16, 2025 7:39 PM
an image

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ व मौत का असर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दिखायी दिया. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मालदा डिवीजन के द्वारा रविवार को दिन के 12 बजे खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इसकी सूचना यहां सुबह 6:58 बजे मिली. सूचना मिलते ही माइकिंग शुरू हो गयी, जो लगातार जारी रही.

Delhi Railway Station stampede

जिन यात्रियों तक ट्रेन रद्द होने की सूचना पहुंची, वे स्टेशन नहीं पहुंचे. इसके बाद भी बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंच गये थे. जनरल कोच में बैठने के लिए लंबी लाइन लगने वाले यात्रियों को मायूसी हाथ लगी. भागलपुर व उसके आसपास व गोड्डा से कई यात्री पहुंचे थे.

साढ़े से तीन सौ यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराया. गोड्डा-लोकमान्य तिलक ट्रेन के यात्री भी भागलपुर जंक्शन पहुंचे थे जिनकी ट्रेन जसीडीह में छूट गयी थी. वह विक्रमशिला से सफर के इरादे से पहुंचे थे. ऐसे यात्रियों को भी मायूसी का सामना करना पड़ा. कटोरिया के रहने वाले दिवाकर दास अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. उन्होंने कहा कि अब वापस लौटना होगा.

कई जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी भागलपुर स्टेशन

भागलपुर स्टेशन से प्रयागराज होते हुए जाने वाली ट्रेनों में भीड़ पर काबू करने के लिए और उन्हें ट्रेन के बोगी में सुरक्षित बैठाने के लिए आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की मदद के लिए दूसरे स्टेशनों से आरपीएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.


गोड्डा-लोकमान्य तिलक व तिनसुकिया मेल

भागलपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस व तिनसुकिया मेल में भी रविवार को काफी भीड़ दिखी. स्टेशन पर आरपीएफ की टीम दोनों ट्रेनों की एसी व स्लीपर बोगी की घेराबंदी यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाया.

डीआरएम के निर्देश पर प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही ट्रेन

विक्रमशिला एक्सप्रेस हो रही भीड़ को देखते हुए मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने निर्देश जारी किया है. पिछले कुछ दिनों में भीड़ की वजह से कई लोगों के ट्रेन छूटने का मामला सामने आ चुका है. डीआरएम ने जारी आदेश में कहा है कि महाशिवरात्रि तक विक्रमशिला एक्सप्रेस के रैक को सुबह 10:30 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी कर दी जाये. ताकि यात्री प्लेटफॉर्म पर न घूमकर बोगी में रहे. बगैर रिजर्वेशन वाले यात्रियों को बोगी में चढ़ने नहीं दिया जाये.

डीआरएम ने यह भी कहा है कि विक्रमशिला सहित भागलपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन जो प्रयागराज होकर जाती है वैसे ट्रेन की भीड़ को देखते हुए पूछताछ केंद्र अलर्ट मोड में रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों को माइकिंग कर यह बताएं कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ नहीं लगायें. दूसरी भी ट्रेन भी प्रयागराज जाने वाली है. यह घोषणा लगातार हो कि कौन-कौन सी ट्रेन कितने-कितने बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी. वहीं आरपीएफ बल भी बढ़ाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें.. Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़, फुल हो जा रही ट्रेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version