– छात्र-छात्राओं ने कहा, मामले में मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन द्वारा विवि भेजा जाता है, विवि आने पर कॉलेज भेजा जाता है
वरीय संवाददाता, भागलपुर
परीक्षा बोर्ड के निर्णय के इंतजार में हो जायेगी देरी, पार्ट टू का नहीं भर पायेंगे परीक्षा फॉर्म
छात्रों ने बताया कि मामले को मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन द्वारा विवि भेजा जाता है. विवि आने पर कॉलेज भेजा जाता है. उनलोगों की सुनवाई नहीं हो रही है. छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि करीब 20 छात्र-छात्राओं को इंटरनल परीक्षा में आधा अंक, एक व दो अंक से फेल किया गया है. वार्ता में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि मामले को परीक्षा बोर्ड में रखा गया हे. छात्रों का कहना था कि विवि से बताया जा रहा है कि परीक्षा बोर्ड की बैठक नये कुलपति के आने के बाद निर्णय लिया जायेगा. देरी के कारण वे लोग सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पायेंगे. उनका एक साल बर्बाद चला जायेगा. वहीं, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एससी राय ने कहा कि बहुत छात्र-छात्राओं का एनईपी जांच करने पर सुधार कर दिया गया है. अब वे छात्र-छात्राएं सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म भर सकते हें. कुछ छात्रों के मामले को भी देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश